मंगलवार को चंबल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना और निराकरण कराने के लिये सभी को आश्वस्त किया है।
जनसुनवाई के दौरान ग्राम लिलोई गोरमी जिला भिण्ड के राधेश्याम शर्मा ने अपनी पत्नि किरन शर्मा सहित परिवार के अन्य सदस्यों के नाम आवदेन प्रस्तुत करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं दिलाया जा रहा है। संबंधित पटवारी ने किसानों के खातों को पीएम किसान के केन्द्रीय पोर्टल से नहीं जोड़ा है। राधेश्याम शर्मा ने यह भी बताया कि किसानों की फसल ऋण माफी भी नहीं की गई है। इस पर कमिश्नर ने कहा कि आवेदन कलेक्टर को भिजवाया जा रहा है।
महावीरपुरा निवासी नीरज कुमार शर्मा पुत्र दाताराम शर्मा ने बहाल किये जाने एवं दरोगा के कार्य पर रखे जाने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर कार्यवाही का आश्वासन कमिश्नर ने दिया। रामपहाड़ी निवासी श्री मनोज शर्मा ने पहाड़ी गावं में चरनोई की जमीन पर दबंग लोगों द्वारा किये गये कब्जे की शिकायत की। इस पर कमिश्नर ने कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
सियाराम शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई की कि मेरे मकान पर नगर निगम के लोगों ने अन्य व्यक्ति के नाम नामान्तरण कर दिया है। कलैथा पुराना गंाव निवासी द्वारका ने शिकायत दर्ज कराई कि गांव में कुछ बिजली के खंबे लगाना है। विद्युत कंपनी के लोग पैसों की मांग कर रहे हैं इस पर कमिश्नर विद्युत कंपनी के महाप्रबंधक से दूरभाष पर बात करके खंबे लगवाने एवं पैसा मांगने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
मंगलवार को चंबल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना और निराकरण कराने के लिये सभी को आश्वस्त किया है।