" alt="" aria-hidden="true" />लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को एक 18 वर्षीय युवक ने अचानक गोमती रिवर फ्रंट से छलांग लगा दी। घटना के वक्त उसके मामा का बेटा साथ चल रहा था। इसी बीच युवक ओवरब्रिज की बाउंड्री से चढ़कर नदी में कूद गया। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में लगी है। देर शाम तक युवक का पता नहीं चल सका। वहीं, दृष्टि के कंट्रोल रूम में बैठी पुलिस नजारा देखती रह गई।
ये है पूरा मामला
मामला गोमती रिवर फ्रंट का है। दरअसल, मूलरूप से बाराबंकी के बिबरी गांव निवासी अतुल कुमार रावत अपने फुफेरे भाई हर्ष उर्फ राजा रावत (18) के साथ रिश्तेदार को देखने लखनऊ स्थित एक अस्पताल आया था। अतुल के मुताबिक, यहां से दोनों बाराबंकी की बस पकडऩे के लिये रिवर फ्रंट से पैदल ही आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान पीछे चल रहा हर्ष अचानक गोमती में कूद गया। आननफानन में अतुल ने हर्ष के पिता प्रमोद कुमार रावत और पुलिस को घटना की जानकारी दी।