महाकाल के दर्शन कर उत्तर प्रदेश लौट रहे अभिभाषक का परिवार ट्रक की चपेट में आ गया।घटना ग्वालियर के मोहना इलाके को क्रॉस करते समय की है,सीधी टक्कर से कार में आग लग गई। हादसे में पति और पत्नी की मौत हो गई। जबकि बेटा और बेटी घायल हो गए। । हादसे का शिकार परिवार उनका नजदीकी है। वही पुलिस ने ट्रक को पकड़कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
दरसअल आँवला, बरेली निवासी नरेश रस्तोगी अभिभाषक थे और वह शुक्रवार को परिवार सहित कार से अपनी पत्नी नैना रस्तोगी और बेटे आयुष, बेटी विधि और ड्राइवर बादाम सिंह के साथ उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए गए हुए थे रविवार सुबह करीब 8 बजे परिवार वापस घर लौटने के लिए वापस रवाना हुआ 4 बजे करीब ग्वालियर के मोहना से क्रॉस करते समय सभी लोग ढाबे पर रुके और चाय नाश्ता किया फिर आगे बढ़े तो दौरार के पास सड़क का एक हिस्सा खुदा हुआ है वहां से गुजरते समय उनकी कार को लापरवाही से सामने से आते ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक तेज रफ्तार में चला रहा था उसकी सीधी टक्कर से कार सड़क किनारे नीचे गिर गई उसमें बैठे नरेश रस्तोगी और उनकी पत्नी नैना रस्तोगी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी बेटी विधि और ड्राइवर बादाम सिंह मामूली रूप से घायल हो गए और बेटा आयुष गंभीर रूप से घायल है। हादसे को देख ट्रक ड्राइवर ट्रक को वहीं छोड़ मौके से भाग गया घटना की जानकारी लगते ही मोहना थाना पुलिस मौके पर जा पहुंची। जहां उन्होंने घायल लोगों को इलाज के लिए जयरोग्य अस्पताल भेजा दिया और ट्रक को जप्त कर मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।