" alt="" aria-hidden="true" /> रेवाड़ी। कोरोनावायरस के चलते मास्क और सेनेटाइजर की कालाबाजारी शुरू हो गई है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बावल चौक पर स्थित शुभम मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। स्टोर मालिक मास्क की कालाबाजारी कर रहा था। शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी ग्राहक बनकर मास्क खरीदा तो उन्हें 490 रुपये में मास्क बेच दिया गया। विभाग ने स्टोर को सील करते हुए स्टोर मालिक पर ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार मास्क व सेनेटाइजर को लेकर छापेमारी कर रही है। बावल चौक पर स्थित शुभम मेडिकल स्टोर की शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां छापेमारी की। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक कर्मचारी को फर्जी ग्राहक बनाकर मास्क खरीदने के लिए भेजा।
स्टोर संचालक ने 490 रुपये में मास्क दिया और उसका कोई बिल भी नहीं दिया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग स्टोर को सील कर दिया। इस कार्रवाई में एसडीएम रविंद्र यादव, ड्रग कंट्रोलर डॉ.अमनदीप चौहान, नोडल आफिसर डॉ. विजय प्रकाश की टीम शामिल थी। विभाग ने ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है।
पानीपत में पकड़े थे 700 मास्क
पिछले दिनों पानीपत में स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी कर 700 मास्क पकड़े थे। कोरोनावायरस के चलते हरियाणा सरकार ने मास्क और सैनेटाइजर को एसेंशियल कमोडिटी की कैटेगरी में डाल दिया है। सरकार इनकी सेल को लेकर कहीं भी जांच कर सकती है। इनकी काला बाजारी करने वाले को 7 साल की सजा हो सकती है। वहीं मास्क की काला बाजारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। इनकी जांच की जिम्मेदारी खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रकों को सौंप दी गई है।